23.1.10

भारतीय स्टेट बैंक,‘नजफगढ़ ने मंदबुद्धि बच्चों मेंगर्म जर्सी, जुराबें और कम्बल बांटे

नजफगढ़ 22 जनवरी 2010: नजफगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की
shaखा और यहां कि समाजिक संस्था ‘मराएडो’ ने मिलकर ढिचाऊं
कला गांव के प्रेमधाम में मंदबुद्धि बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित
किया। जिसमें प्रमुख अतिथि नजफगढ़ के विधायक चैधरी भरत सिंह
के हाथों से सैंकड़ों मंद बुद्धि बच्चों को गर्म जुराबें, गर्म जर्सियां और
अच्छे कम्बल दिए गये। इस अवसर पर shaखा प्रबन्धक जी एस.सांगी ने
उपस्थित जनसमूह को विsवास दिलाते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक
कार्यों में भारतीय स्टेट बैंक की नजफगढ़ shaखा हमेsha से ही अग्रणी
रही है, और आगे भी अग्रणी ही रहेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित
विsishट अतिथियों में नजफगढ़ की निगम पाrsर्द श्रीमति सुधा sर्मा व
प्रसिद्ध समाजसेवक रणबीर sर्मा के अतिरिक्त अनेक गणमान्य व्यक्तियों
ने भाग लिया। जबकि यह कार्यक्रम, बैंक के सहायक प्रबन्धक एस.के.
पंडित, रमेsh बागड़ी, सुनील यादव, एम.एम. जैन की देखरेख में सम्पन्न
हुआ। (सुरेsh त्रेहण)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें