23.1.10

लगाओ नीम का पेड़, जो चन्दन से कम नही ।

लगाओ नीम का पेड़ ,
जो चन्दन से कम नही ।
है 250 बिमारियों का- अचूक ईलाज,
न हो डाॅक्टर ...तो कोई गम नही।।

इसे होती है जरूरत
पानी की कम ,
तीन वर्षो में बढ़ जाता इतना
तैयार पाते हैं हम।

इसकी दातून से करो
अपने दांत साफ ,
दांतों में होगी- न कोई बिमारी
दिन भर रहेगा तरो ताजा दिमाग।

नीम की पत्तियों का रस
है भूख बढ़ाने वाला ,
इसके सेवन से मर जाते
पेट के कीड़े- है राहत दिलाने वाला।

फोड़े - फुन्सियों के लिए
है नीम की छाल ,
गर ऐंटीसेप्टिक बनानी हो
लो पत्तियां उबाल ।
फिर उससे करो नहान,
डिटोल फेल है
है नीम का पेड़ महान ।

नीम की सींक और
काली मिर्च का काढ़ा ,
बुखार जैसा भी हो- भाग जाता है
चाहे आता हो - लेकर जाड़ा ।

नीम के बीजों से
होता नहीं बहुमुत्र (डायबिटिज)
क्षय रोग-कुष्ठ रोग को
दूर करने का-है महत्वपूर्ण सूत्र।

सिर दर्द में होता है
नीम का तेल गुणकारी ,
इसकी छाया में सोने से
आती नही बिमारी ।

नीम का तेल
खाज-खुजली के लिए
होता - रामबाण ,
ये जोड़ों के दर्द में भी
पहुंचाता आराम ।

वर्ष में दो बार जो
पत्तियाँ खा ले इन्सान,
निरोग रहता है वो
बेशक न रख्खे वो अपना ध्यान।

नीम की सूखी पत्तियों को रखने से
आते नहीं झींगुर,
दीमक दूर हो जाते हैं
किताबों, कपड़ों से
अनाज में लगते नही घुन।

खेती के लिए
नीम की खली से बढ़कर
दुनियां में कोई कीटनाशक नही,
फसलें लहलहा उठती हैं खेतों में
कीड़ों का एैसा- अन्य विनाशक नही।

अगर मच्छरों से हो तंग
नीम की सूखी पत्तियाँ
सुलगा दो,
कम्पोस्ट खाद बनानी हो
तो इसके कूड़े-
करकट को सड़ा दो।

नीम सबसे बड़ा
एन्टीसेप्टिक और गन्धक
का भंडार है ,
नीम कुदरत का हमें
एक अनुपम वरदान है।
नीम का पेड़
सचमुच महान है ।

बरनौल, डिटोल, फिटकरी से भी
ज्यादा असरकारक है नीम,
कैल्शियम,प्रोटीन,लौह तत्व,विटामिन-ए
का भंडारक है नीम ।

रात-दिन आॅक्सीजन देता है नीम
हमसे लेता नही कुछ
सिर्फ देता है नीम।

अगर एक नीम का पेड़
लगाते हैं आप ,
अपने घर की 250 बिमारियों को
भगाते हैं आप ।

जे लोग करते हैं ब्रश
उन्हे दाँतों की बिमारी हो जाती है,
ये टूथपेस्टें -दूर करती नहीं सड़न
उल्टा दांतों को सड़ा जाती हैं।

बंद करो इनको
करो दातून अब नीम की ।
मुक्ति मिलेगी मुंह की बिमारियों से
नही जरूरत पड़ेगी
डाक्टर और हकीम की ।।

अगर आप दातून करेंगें
बिकेंगी ये बाजार में ,
कईं गरीबों का होगा गुजारा
हो जायेगी तरक्की- उनके व्यापार में ।

दातून करो नीम की
करो नीम के पेड़ आबाद !
नकली टूथपेस्टों और दंतमंजनों में
रूपया न करो बर्बाद ।।

नीम के पेड़ के गुण होते हजार
लोगों को बतलाओ ,
अपने प्रत्येक जन्म दिन पर
कहीं न कहीं-
एक नीम का पेड़ लगाओ।
(सुरेsh त्रेहण)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें